कश्मीर: बर्फबारी के बाद बढ़ी सैलानियों की संख्या
जम्मू संभाग के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पटनीटॉप में मौसम की पहली बर्फबारी होने से सैलानियों की संख्या में इजाफा होना शुरू हो गया है। कई सैलानी एडवांस बुकिंग भी करवाने लगे है। दरअसल जम्मू संभाग के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पटनीटॉप में करीब 30 सालों बाद नवंबर के पहले सप्ताह में बर्फबारी देखने को मिली है। इससे कारोबारियों की उम्मीद बढ़ गई है। इन दिनों में पटनीटॉप में कारोबार 15 से 20 प्रतिशत तक ही होता था लेकिन पहली बर्फबारी के दूसरे ही दिन पटनीटॉप में सैलानियों
की आमद में इजाफा करते हुए आने वाले दिनों में होने वाले कारोबार को नवंबर माह में आरंभ करवा दिया है। शनिवार को भी देश के कई हिस्सों के सैलानी पटनीटॉप वनत्थाटॉप पहुंचे। वहां पर बिछी बर्फ की सफेद चादर का खिली धूप में सैलानी खूब आनंद लेते हुए बर्फ के बीच अठखेलियां करते नजर आए। पटनीटॉप होटल मैनेजर राजेश ठाकुर, शिव सिंह व अन्य ने कहा कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार बर्फबारी के बाद दूसरे ही दिन सैलानियों की आमद में इजाफा दिखा है।