मां ताप्ती का ध्वजारोहण के साथ तीन दिवसीय कार्तिक पर्णिमा मेला शुरू
सोमवार को शिवधाम बारह लिंग में तीन दिवसीय पूर्णिमा मेला मां पूण्य सलिला सूर्यपुत्री ताप्ती की ध्वजारोहण के साथ सम्पन्न हुआ। मां सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति समिति मध्यप्रदेश के अध्यक्ष रामकिशोर पवार ने ध्वजारोहण के पूर्व मां की ध्वजा स्तम्भ की पूजा अर्चना की। उसके पश्चात ध्वजारोहण किया गया। महारानी वस्त्र भंडार के संचालक बलबीर मालवी, रामकृष्ण बगिया के संचालक राकेश बंटी मालवीय, शिव किशोर नामदेव, जय अम्बेदुर्गा उत्सव समिति महावीर वार्ड टीकारी के सदस्यों के साथ मासूर्य पुत्री जागृति समिति के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर एक नन्ही बालिकाको मा की चुनरी तथा एक सुहागन महिला को साड़ी गेट की।