मध्यप्रदेश में अब 10वीं-12वीं परीक्षा में कम नंबर मिलने पर होगा पुनर्मूल्यांकन
मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को इस साल से राहत मिलने वाली है। अब बोर्ड परीक्षा में कम नंबर आने पर विद्यार्थी अपनी उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन भी करा सकेंगे। इसके लिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अभी तक बोर्ड के विद्यार्थी सिर्फ पुनर्गणना के लिए आवेदन कर पाते थे, लेकिन अब दोनों के लिए आवेदन कर सकेंगे। दरअसल, मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) सत्र 2019-20 से दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का
पुनर्मूल्यांकन कराने की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है, ताकि जिन विद्यार्थियों को बोर्ड से मिले अंकों पर शंक है, वे पुनर्मूल्यांकन करा सकें। माशिमं द्वारा दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा के गलत मूल्यांकन का खामियाजा विद्यार्थियों को हर साल भुगतना पड़ता है। अभी तक कोर्ट में याचिका लगाने के बाद ही बोर्ड की कॉपियों का पुनर्मूल्यांकन हो पाता था। लेकिन, इस साल से पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू की जा रही है। हर साल पुनर्गणना के लिए प्रदेश भर से 50 से 60 हजार आवेदन आते हैं।