नवंबर के पहले हफ्ते देशभर में 42 जगहों पर आईटी का छापा
3300 करोड़ के हवाला रैकेट का पर्दाफाश
3300 करोड़ के हवाला छपेमारी में आंध्र प्रदेश के एक नामी गिरामी व्यक्ति को 150 करोड़ से अधिक का भुगतान करने के भी सबूत ।
इस छापेमारी में 4.19 करोड़ की अघोषित नकदी और 3.20 करोड़ रुपए के आभूषण भी बरामद किए गए
नई दिल्ली एजेंसी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इन्फ्रास्ट्रकर सेक्टर के कुछ बड़े कॉपोरेट्स और हवाला ऑपरेटरों के बीच साठगांठ का पर्दाफाश किया है। नवंबर महीने के पहले हफो में इनकमटैक्स M OS डिपार्टमेंट ने फर्जी बिल जारी करने वालों और हवाला केजरिए लेनदेन करने वालों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। अपों से आईटी डिपार्टमेंट ने 3300 करोड़ रुपए के हवाला रैकिट का पर्दाफाश किया। इस दौरान दिल्ली, मुंबई,
हैदराबाद, ईरोड, पुणे, आगरा और गोवा में कुल 42 ठिकानों पर अपेमारी हुई। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टेक्सेज ने सोमवार को दावा किया किनकमटैक्स डिपार्टमेंट ने दिल्ली, मुंबई OS और हैदराबाद जैसे तमाम शहरों में फैले 3300 करोड़ रुपए के हवाला रैकिट का पर्दाफाश किया है। सीबीडीटी ने यह भी दावा किया कि आईटी छापों के दौरान इन्फ्रास्ट्रकर सेक्टर के बड़े कॉपोरेट घरानों और हवाला कारोबारियों के बीच साठगांठ के सबूत मिले हैं।
350 करोड़ मिली संपत्ति सोमवार को ही बताया कि चेन्नै बेस्ड एक एजुकेशनल इंस्टिट्यूट पर छापे के दौरान 350 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति का पता । चलाछापेकवेरान करोड मूल्यकीजूलरी और कैश भी बरामद हुए। सीबीडीटी ने बताया कियेापे सात नवंबर को मारे गए