प्याज कारोबारियों के 100 ठिकानों पर कार्रवाई

प्याज कारोबारियों के 100 ठिकानों पर कार्रवाई


इधर, देश में प्याज के दामों में एक बार फिर से तेजी आ रही है और दिल्ली समेत कुछ राज्यों में तो यह 100 रुपए किलोकेपार चले गए हैं। इसके बाद अबसरकारने जहां प्याज विदेशों से आयात किया है वहीं देश में पानटीवासी भी इसकी कालाबाजारी पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में काम कवायद एक बड़ी सोमवार को देशभर में प्याज कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई। आयकर विभाग की टीमों ने 100 से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापे मारे। जिन व्यापारियों पर छापा पड़ा है उन पर प्याज की काला


बाजारी का आरोप लगा है। एक अन्य प्याज बापारी के अनुसार नाशिक के लासलगांव में आयकर विभाग ने दो व्यापारियों के यहां छापा मारा है। जिन पर छापा पड़ा है वो पानटीवासी घरेलू और एक्सपोर्ट ट्रेड यूनियन से जुड़े हुए हैं। इनकम टैक्स मुखालय की मानें तो कवायद देशभर में इनकम टैक्स की अलग-अलग टीमों ने दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, नागपुर, नासिक और मुंबई आदि में प्याज कारोबारियों के ठिकाने पर छापे मारे हैं। अपे में कारोबारियों के प्याज स्टाक चेक किए गए।