सुरक्षाबलों ने दो और आतंकी किए ढेर

कश्मीर के बांदीपोरा में दूसरे दिन भी मुठभेड़


सुरक्षाबलों ने दो और आतंकी किए ढेर


बांदीपोरा जिले में रविवार को मुठभेड़ में 1 आतंकी मारा था


आतंकियों के पास भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिला


जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सोमवार को भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस के मुताबिक, दो आतंकी मारे गए। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारुद मिला है। रविवार को भी सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था। उनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। सुरक्षाबलों को रविवार को जिले के विझारा लेउडारा में कुछ आवकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद घेराबंदी और तलाशी शुरू की गई थी। जैसे ही सुरक्षा बल संदिग्ध स्थान तक पहुंचे, छिपे हुए आतंकियों ने गोलीबारी शरूकर दी। इसके बाद जवाबी फायरिंग भी की गई। 


पिछले हफ्ते तीन आतंकी मारे थे


 एक हफ्ते  पहले अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी मार गिराए थे। इसमें अलकायदा से संबंध रखने वाले संगठन अंसार गजवा- उल हिंद के आतंकी और जाकिर मूसा का उत्तराधिकारी अब्दुल हमीद लेलाहारी भी मारा गया था। लेलहारी को गजवा-उल-हिंद का नया कमांडर बनने की घोषणा इसी साल जून में की गई थी। तीन आतंकियों में नवीद टाक, हमीद लोन उर्फ हमीद लेलहारी और जुनैद भट्ट शामिल थे।


आतंकी ठिकानों पर छापेमारी के दौरान सुरक्षाबलों पर हमला, चार अफसर और मुखबिर की हुई मौत


मुल्लाना पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रविवार देर रात आतंकी ठिकानों पर छापेमारी के दौरान अज्ञात बटुकधारियों ने सुरक्षाबलों पर हमलाकर दिया। इसमें पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में वे पुलिस अधिकारी, दोइंटेलिजेंस अफसर और एक मुखबिर शामिल है। पुलिस प्रवक्ताकलीम कुरैशी ने बताया कि सुरक्षाबलों पर राजनापुर जिले के अरबी सबा इलाके में हमला हुआ। अब तक किसी भी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन इस क्षेत्र की सीमा दक्षिण-पशिम बलुचिस्तान प्राव से मिलती है। यह अवसर बलूब अलगाववादी में आतंकियों के अन्य गुट भी सक्रिय हैं।