तहसील व ब्लॉक स्तर तक चले शुद्ध के लिये युद्ध अभियान: भगवान सिंह यादव
खाद्यसामग्री बेचने वाले संस्थानों को लाइसेंसजारी कियेजायें मिलावटी सामग्री बेचनेवालों के लाइसेन्स निरस्त हो
भोपाल पूर्व कैबीनेट मंत्री और कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भगवान सिंह यादव ने प्रदेश की जनता को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिये शुरू किये गये शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के सफल संचालन के लिये मुख्यमंत्री कमलनाथ को धन्यवाद देते हुए कुछउपयोगी सुझाव भेजे हैं। उन्होंने कहा है कि अभियान पूरी तरह सफल बनाने के लिये जरूरी है कि इसका विस्तार तहसील और ब्लॉक स्तर के सभी 697 शहरों में किया जाये। यह इसलिये भी जरूरी है क्योंकि नागरिकों का पूरा समर्थन इस अभियान को मिल रहा है। भगवान सिंह यादव ने आज यहां जार बवान में कहा है कि सभी खाद्य इन्सपेक्टरों का सेंपल लेने का कोटा चार से बढ़ाकरवीस सेम्पल प्रतिमाह
किया जाये। सभी छोटे शहरों में खाद्य पदार्थ बेचने वालों को लाइसेंस लेना अनिवार्य किया जाये। जो संस्थान मिलावटी सामग्री देते हुए पकड़े जायें उनके विरुद्ध रासुका के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए उनका रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस रद कर उन्हें बलेक लिस्टेड किया जाये। अभी मिलावटखोरों पर केवल जुर्माना लगाया जाता है। वे तत्काल जुमाना भरकर फिर फैक्ट्री चालू कर
उसी धंधे में लग जाते हैं। बड़े शहरों के अलावा छोटे-छोटे शहरों में अभियान चला कर खाद्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 31 और 32 के अंतर्गत कार्यवाही करने पर शासन को दो सौ करोड़ रुपए नये लाइसेंस जारी करने और जुमाने से मिलेंगे। जिन स्थानों पर अधिकारियों की लापरवाही और संरक्षण के चलते मिलावटखोरों और उनकी फैक्ट्रियों को पकड़ा गया है, उन अधिकारियों
के विरुद्ध भी सखा कार्यवाही करने से शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के प्रति जनता का विष्वास बढ़ेगा और अभियान को गति मिलेगी। श्री यादव ने मध्यप्रदेष उच्च न्यायालय की ग्वालियर खण्डपीठ द्वारा पारित आदेश के अनुरूप भी कार्यवाही करने का सुझाव दिया है। न्यायालय ने कहा है कि गांव से दूध लाकर बेचने वालों के दूध की शुद्धता की जांच के लिये सभी छोटे बड़े शहरों की सीमा पर चैक प्वाइंट बनाये जायें जो 24 घंटे नियमित रूप से जांच करें दूध और दूध से बने पदार्थों का सेंपल लेने के बाद समय सीमा में जांच कर चालान पेष किया जाये। केन में भर कर घर-घर दूध बेचने वाले दृधियों को लाइसेंस जारी किये जायें। उनका लाइसेंस हर माह रिन्यू किया जाये।