रतलाम। त्रिवेणी के पावन तट पर प्रतिवर्ष की भांती इस वर्ष भी नगर निगम द्वारा 17 से 27 दिसम्बर तक आयोजित ग्याहर दिवसीय त्रिवेणी मेले का शुभारंभ रतलाम झाबुआ सांसद माननीय श्री गुमानसिंह जी डामोर व माननीय श्री चेतन्य जी काश्यप, विधायक रतलाम शहर के आतिथ्य व महापौर माननीय डॉ० (श्रीमती) सुनीता जी यार्दे तथा निगम अध्यक्ष श्री अशोक पोरवाल, नेता पक्ष श्री प्रेम उपाध्याय, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती यास्मीन शैरानी, महापौर परिषद सदस्य तथा पार्षदगणों की उपस्थिति में सांय 5 बजे त्रिवेणी मेला परिसर स्थित सांस्कृतिक मंच पर विधिवत् पूजा-अर्चना कर किया जायेगा। सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी श्री ताराचन्द सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी श्री ताराचन्द पंचोनिया ने इस अवसर पर मेले में निगम रंगमंच पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 17 दिसम्बर मंगलवार को सांय 5 बजे मेले का विधिवत् पूजा-अर्चना के साथ शुभारंभ होगा, 18 दिसम्बर बुधवार को आर्केस्ट्रा, 19 दिसम्बर गुरूवार को जादू का शो, 20 दिसम्बर शुक्रवार को रामलीला, 2.1 दिसम्बर शनिवार को मुशायरा आमंत्रित शायर है सर्वश्री डॉ जलील उर्रहमान-बुरहानपुर, आरिफ अली आरिफ-भोपाल, जाहिद नैय्यर- अमरावती महाराष्ट्र, सुश्री परवीन पारो-भोपाल, सहर इंदौरी-उज्जैन, नदीम अजमेरी, आरिफ अली गुलशनाबाद-जावरा, सिद्धिक रतलामी-रतलाम व निजाम राही-रतलाम, 22 दिसम्बर रविवार को खाटू श्याम की भजन संध्या, 23 दिसम्बर सोमवार को राजस्थानी लोक नृत्य का रंगारंग कार्यक्रम, 24 दिसम्बर मंगलवार को कवि सम्मेलन आमंत्रित कवि है सर्वश्री दिनेश दिवाना (हास्य) भीलवाड़ा, मनीष अग्निकुज्ज (ओज) बांसवाड़ा, हरीश हंगामा (संचालक) नीमच, दिनेश पाठक-इंदौर, हरिओम बैरागी (गीतकार) उदयपुर व कीर्ति विशेष (कवियत्री) चित्तौड़गढ़, 25 दिसम्बर बुधवार को नृत्य नाटिका के साथ भजन संध्या, 26 दिसम्बर गुरूवार को आदिवासी लोक नृत्य का रंगारंग कार्यक्रम (शशांक तिवारी द्वारा) व मेले के अंतिम दिन 27 दिसम्बर शुक्रवार को श्री सत्यवीर तेजाजी की कथा का आयोजन किया गया है। महापौर डॉ० (श्रीमती) सुनीता यार्दे, निगम अध्यक्ष श्री अशोक पोरवाल, निगम आयुक्त श्री एस.के. सिंह, नेता पक्ष श्री प्रेम उपाध्याय, प्रतिपक्ष नेता श्रीमती यास्मीन शैरानी, सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी श्री ताराचन्द पंचोनिया, राजस्व समिति प्रभारी श्री मंगल लोढा, महापौर परिषद सदस्य सर्वश्री भगतसिंह भदौरिया, सूरजसिंह जाट, श्रीमती मनीषा शर्मा, श्रीमती रेखा जौहरी, श्रीमती मोनिका सोनी, सामान्य प्रशासन समिति सदस्य सर्वश्री प्रहलाद पटेल, पप्पू पुरोहित, साबिर हुसैन, महेन्द्रसिंह चन्द्रावत, पंकज पड़ियार "बंटी", श्रीमती अनिता कटारा, श्रीमती निर्मला पटेल, राजस्व समिति सदस्य सर्वश्री सुशील सिलावट, मो. सलीम मेव, श्रीमती सीमा टांक, श्रीमती मीना चावड़ा, श्रीमती लता खिची, श्रीमती ताहेरा कुरेशी, श्रीमती रिहाना शैरानी, क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती कैलाशीबाई मीणा एवं समस्त पार्षदगणों ने नागरिकों से अपील की है कि आज मेले के शुभारंभ में अधिकाधिक की संख्या में उपस्थित रहकर शुभारंभ हुआकार्यक्रम को सफल बनावें। त्रिवेणी मेले में रतलाम महापौर केसरी, उज्जैन संभाग महापौर केसरी व उज्जैन संभाग केसरी कुश्ती स्पर्धा का आयोजन। वह 10 19 दिसम्बर शुक्रवार को निगम सभागृह में दशक होगा पहलवानों का वजन व्यवस्थारतलाम । नगर निगम द्वारा 17 से 27 दिसम्बर तक त्रिवेणी के पावन तट पर आयोजित ग्यारह दिवसीय त्रिवेणी व्यंग्यकार मेले में 20 से 22 दिसम्बर तक रतलाम महापौर केसरी व उज्जैन संभाग केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी श्री ताराचन्द पंचोनिया ने बताया कि रतलाम महापौर केसरी 74, उज्जैन संभाग महापौर केसरी 60. तथा उज्जैन संभाग केसरी 71. में आयोजित होगी। निर्भीक
त्रिवेणी मेले का आज होगा पजा-अर्चना के साथ भव्य शुभारंभ, मेले में प्रतिदिन होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम