नए वर्ष पर नई शुरुआत, सफाई अभियान चलाकर गंदगी को किया दूर, हो रही तारीफ

रायपुर। यूँ तो नए वर्ष पर ज्यादातर मौज मस्ती में निकाल देते है, लेकिन लोग इसे यादगार बनाने किसी जिले एक छोटे से गांव दुधली की पिकनिक स्पॉट या दूर दराज इलाकों एक संस्था मानव सेवा दल के लोगों में जाते है और दिनभर अपना दिन ने इसे यादगार बनाने एक अद्वितीय पहल की है। नव वर्ष की शुरुवात मानवसेवादल और शहर वासियों ने बुधवार सुबह से ही बालोद शहर के मुख मार्गों एवं चौक चौराहों की सफाई कर की। मानव सेवा संस्थान वैसे तो जिले भर में अपने उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिये लोगों के बीच काफी समय से एक सक्रीय संगठन के रूप में उभरा है। 2019 की विदाई के साथ-साथ 2020 का स्वागत नगर वासियों ने शहर में सफाई अभियान चलाकर किया। जो कि एक सराहनीय कार्य है। जिसकी लोगों ने जमकर तारीफ भी की। नए साल की सुबह शहर के मुख्य चौराहे जय स्तम्भ चौक पर लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हुआ और धीरे-धीरे कर लोगों की संख्याएं बढ़ती गई। भीड़ में उपस्थित लोगों ने हाथों में झाडू उठाकर सफाई अभियान चलाया। जय स्तम्भ चौक की सफाई करने के बाद लोगों का समूह न्यायालय परिसर पहुंचा, जहां सफाई की गई। जिसके बाद सड़कों की सफाई करते हुए महात्मा गांधी चौक में पहुंच कर वहां व्याप्त गन्दगी की सफाई की। उनकी इस पहल पर जब उनसे बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि आज सफाई आंतरिक ी या बाहरी दोनों हमारे लिए जरूरी है। इसलिए नववर्ष पर इस पहल को किया गया, ताकि साल की शुरूआत एक अच्छे कार्य से हो और सफाई जितना ज्यादा होगा पर्यावरण भी साफ रहेगा और हम भी स्वस्थ रहेंगे। इस सन्देश को आम लोगों तक पहुँचाने साल के पहले दिन से ही इस अभियान को चलाया गया है। रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर द्वारा जांजगीर-चांपा जिले में सिंचाई विस्तार के 6 कार्यों के लिए 10 करोड़ 79 लाख 32 हजार रूपए स्वीकृत किया गया है। इन कार्यों के पूरा होने से 823 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा की वृद्धि होगी।जलसंसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जांजगीर- चांपा जिले के विकासखण्ड पामगढ़ की कंजीनाला परबोरदा स्टापडेम योजना हेतु 227.63 लाख, विकासखण्ड बाहनीडीह की जमड़ीनाला पर पोड़ी शंकर स्टापडेम योजना के लिए 154.33 लाख, विकासखण्ड-बलौदा की हसदेव बांगो परियोजना अंतर्गत सिवनी वितरक नहर में हेड रेगुलेटर एवं लाईनिंग कार्य के लिए 279.02 लाख, विकासखण्ड पामगढ़ की हसदेव बांगो परियोजना अंतर्गत शिवरीनारायण वितरकनहर के आर.डी.0 से 10.00 किलोमीटर कालाईनिंग एवं पक्के कार्य का मरम्मत कार्य के लोदा की हसदेव बांगो परियोजना अंतर्गत सिवनी वितरक नहर में हेड रेगटाला पर पड़ी शंकर स्टाप डेम योजना विकासखण्ड पागगढ़ की हसदेव लिए 102.52 लाख, विकासखण्ड-अकलतरा के कंजीनाला पर सोनाईडीह स्टापडेम योजना के लिए 130.68 लाख स्वीकृत किए गए।


Popular posts