लॉकडाउन का तीसरा दिनः मप्र में संक्रमित लोगों की संख्या 29 हुई भोपाल में मिला तीसरा कोरोना पॉजिटि
भोपाल डेहरिया ने बताया कि जिला भोपाल में तीसरा कोरोना पॉजिटिव अस्पताल की मेडिकल टीम ने मरीज मिला है। यह समरधा इलाके उनकी कॉलोनी पहुंचकर उनके का रहने वाला है,जो रेलवे में गार्ड परिजन की मेडिकल स्क्रीनिंग की है। कलेक्टर तरुण पिथौड़े ने इसकी है, इसके बाद उन्हें भी होम पुष्टि की है। गुरुवार को सर्दी-जुकाम आइसोलेशन में रखा गया है। की शिकायत पर उन्होंने रेलवे उनकी भी तबियत सामान्य है। होस्पिटल में जांच कराई। वहां से भोपाल में कोरोना संक्रमितों की डॉक्टरों ने उन्हें एम्स रेफर कर दिया संख्या तीन हो गई है। वहीं था। एसके डॉक्टरों ने इनका सैंपल छिंदवाड़ा के पांदुर्ना से पुलिस ने 5 लिया और जंच हुई। चीनी नागरिकों को पकड़ा। उन्होंने शुक्रवार को रिपोर्ट आई इसमें 23 मार्च से अपने आप को कमरे में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। उन्हें बंद कर लिया था, उनके द्वारा अपने एम्स के आइसोलेशन वार्ड में में आने जाने की सूचना भी पुलिस भर्ती कराया गया है। जहां पर और जिला प्रशासन को नहीं दी गई उसकी हालत सामान्य है। रेलवे थी। डॉक्टरों के अनुसार, सभी का गार्ड की झांसी-भुसावल के बीच स्वास्थ्य ठीक है। फिलहाल वे ड्यूटी थी। सीएमएचओ डॉ. सुधीर पुलिस कस्टडी में हैं।
जिलों के यहहालात ने शहर के उन 9 इलाकों को युवाओं
जिलों के यहहालात रायसेनः रायसेन में सब्जी मंडी में ने शहर के उन 9 इलाकों को युवाओं ने स्वास्थ विभाग के नेतृत्व में लोगाइकलन हों, इसलिए कलेक्टर कैंटोनमेंट (निषेध) एरिया घोषित कर एक टीम का गठन किया है। गांव के उमाकांत भार्गव हंडातेकर निकले। दिया, जहां पॉजिटिव मरीज मिले हैं। बाहर मुख्य मार्ग पर चूने से रायसेन में बारिश से बचने के लिएइसके साथ ही शहर में ऑड ईवना कोरोनावायरस से बचाव के लिए गांव लोगों ने पत्नी को सहारा बनाया, की व्यवस्था भी लागू कर दी है। इस की सुरक्षा जरूरी लिख दिया है। लेकिन कोरोना के भय से मास्क व्यवस्था सेहर2 दिन में वाइनबाहर बालाघाट: जिले में स्वास्थ विभाग लगाना नहीं भूले। निकलने पर रोक रहेगी। ने 4 दिन में 16 हजार 474 लोगों इंदौरः इंदौर में गुरुवार रात कोरोना बैतूल : बिहुला गांव के युवाओं ने का सर्वे किया। इस वैरान सर्दी, के 5 नए मामले आने के बाद गांव की चौकीदारी शुरू कर दी है, खांसी, बुखार के मरीजों की जांच पोजिटिव की संख्या अब 3 दिन में ताकि गांव को कोरोनावायरस से की गई है। उन्हें जरूरी उपचार भी 15 हो चुकी है। यहां 300% की बचाया जा सके। यहां पर बाहरी दिया गया है। सर्वे में अधिकांश ऐसे स्पतार से कोरोना का दायरा बढ़ने व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गई लोगों को शामिल किया गया, जो से हड़कंप मचा है। पहले 54 दिनों मेंहै। गांव आने वाले मुख्य मार्गों पर अन्य राज्यों के शहरों से आए हैं। यहां कोईकेस सामने नहीं आया था, लिखा- सुरक्षा के लिए गांव की संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लेकिन उदिन से लगातार 5-5 केस चौकीदारी जरूरी है। यह गांव लिए लैब भेजे गए थे. सभी नेगेटिव सामने आरहे हैं। इसी बीच, प्रशासन घोड़ाडोंगरी तहसील में आता है। पाए गए।