ग्वालियर (नप्र)। लॉक डाउन के चलते शहर मे किराना के सामान के दाम आसमान छुने लगे हैं। शुक्रवार को कई स्थानों पर फुटकर आटा 50 रुपए किलो तक बिका। जब ये जानकारी चेंबर चेम्बर ऑफ कामर्स को लगी तो उन्होंने गरीब लोगों को सस्ता राशन उपलब्ध कराने का ऐलान बस्तियों में करा दिया। संस्था के सदस्यों द्वारा कहा गया कि पांच किलो आटा 140 रुपए में दिया जाएगा। सस्ता आटा मिलने की बात सुनते ही शनिवार सुबह ही अचलेश्वर मंदिर के सामने स्थित चेंबर ऑफ कामर्स के कार्यालय के सामने जरूरतमंदों की भीड़ लग गई। ज्यादा भीड़ और आटा कम देख संस्था के कर्मचारियों ने आटा बांटने से मना कर दिया। इसके बाद यहां पहुंचे जरूरतमंद लोग निराश होकर वापस जाने लगे। भला हो डेंटल कॉलेज के 20-25 कार्यकर्ताओं का जिन्होंने सूचना मिलने पर तुरंत ही वाहनों में तैयार पैकेट को लाकर बहुत ही शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से अचलेश्वर मार्ग पर अतिशोषितों को चावल ,दाल,आटा , तेल और आलू के पैकेट निशुल्क वितरित किए। पैकेट बांटने वाले लोगों ने कहा कि हमें यह सूचना मिली थी कि चेम्बर ने इन लोगों को बुलाया और भगदड़ होने के डर से राशनबेचने से मना कर दिया। हमने अपना धर्म निभाया है। इनको बुलाने में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका अहम रहीइधर अभी भी शहर में लोग जागरुकता नहीं दिखा रहे हैं।
चेम्बर ऑफ कामर्स ने सस्ता राशन देने बुलाया,भीड़बढ़ी तो भाग गए कर्मचारी