नयी दिल्ली, एजेंसी। कपड़ा मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि उसने एन-95 मास्क, पूरे शरीर को ढकने वाले परिधान समेत चकित्सा क्षेत्र मे उपयोग होने वाले कपड़ों के उत्पादन और उसकी आपूर्ति पर नजर रखने को लेकर एक आपात नियंत्रण कक्ष बनाया है। कोरोना वायरस महामारी के बीचइन कपड़ों की अचानक से बढ़ी मांग को देखते हुए यह कदम उठाया गया बयान के अनुसार विशेष सचिव पी के कटारिया की निगरानी में आपात नियंत्रण कक्ष काम करेगा। जमीनी स्तर पर स्थिति का जायजा लेने के लिये क्षेत्र में काम करने वाले तीन अधिकारियों को भी नियुक्त किया गया है।बयान में कहा गया है, "किसी को भी न चिकित्सा परिधान (एन-95 मास्क और पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े आदि) को लेकर कोई समस्या है, वहइन अधिकारियों से संपर्क कर सकता है।"
चिकित्सा क्षेत्र में उपयोगहोनेवाले कपड़ों के उत्पादनपर नजर रखने केलिये आपात नियंत्रण कक्ष