डीजीपी की कार्रवाई से मचा हड़कंप लापरवाही पर तीन डीएसपी सस्पेंड भोपाल। डीजीपी ने लापरवाही बरतने वाले तीन

डीजीपी की कार्रवाई से मचा हड़कंप लापरवाही पर तीन डीएसपी सस्पेंड भोपाल। डीजीपी ने लापरवाही बरतने वाले तीन डीएसपी को निलंबित कर दिया है। तीनों डीएसपीकी ड्यूटीकोरोनावायरस को लेकर स्मार्ट सिटी कंट्रोल ख्य में लगाई थी। बार-बार निर्देशित करने के बाद भी तीनों डीएसपी बूटी पर नहीं पहुंच रहे थे। कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए प्रदेश स्तरीय स्मार्ट सिटी कंट्रोल स्णबनाया गया है। इसमें पुलिस मुख्यालय में पदस्थ डीएसपी चयन पंकज दीक्षित, डीएसपी शिकायत शालिगराम पाटीदार व डीएसपी महिला अपराधा प्रदीप विश्वकर्मा की ड्यूटी लगाई थी। बार-बार अधिकारियों द्वारा ड्यूटी में पहुंचने के निर्देश देने के बाद भी तीनों अफसर नहीं पहुंचे।तीनों अधिकारियों की गैर जिम्मेदारानावघोर लापरवाही को लेकर डीजीपी विवेक जौहरी ने तीनों डीएसपी को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए। इसके साथ ही मामले की जांच सहायक पुलिस महानिरीक्षक नवीन कुमार चौधरीको सौंपी गई है। वाह पंद्रह दिन में जांचकर डीजीपी को रिपोर्टदेंगे।


Popular posts