अशोकनगर । दिगंबर जैन पंचायत अशोकनगर द्वारा 500 मास्क जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को निशुल्क प्रदान किए गए। आगे और भी तैयार होने के बाद प्रदान किए जाएंगे। यह मास्क आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के मार्गदर्शन में चल रहे महाकवि पं. भूरामल सामाजिक हथकरघा केंद्र द्वारा निर्मित किए गए हैं। यहसूती कपड़ेसे निर्मित हैंएवं अन्य कपड़ों के मास्क से ज्यादा प्रभावशाली हैं। इन्हें प्रथम बार धुलाई करने के बाद ही प्रयोग किया जाता है एवं उन्हें प्रतिदिन गर्म पानी में डिटर्जेंट पावडर में अच्छी तरह उबालकर धोने के बाद प्रयोग किया जा सकेगा।
दिगंबर जैन पंचायत द्वारा हथकरघा निर्मित मास्क जिला प्रशासन को प्रदान किए