मंदसौर मिल निवासी युवक ने अज्ञात कारणों के चलते दोपहर को फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। जिसका पीएम जिला अस्पताल में कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। फांसी लगाने से पहले युवक ने दोपहर को अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर दोस्तों के लिए लिखा लव यू दोस्तों, इसके कुछ देर बाद ही युवक ने फांसी लगा ली।
दरअसल मंदसौर मिल निवासी राजपाल जाट ने दोपहर 12.16 बजे व्हाट्सएप पर फांसी लगाने से पहले का फोटो अपलोड किया, जिसमें उसने अपने दोस्तों को याद किया। जो फोटो युवक ने डाला था उसमें पीछे पंखे पर साड़ी लिपटी हुई दिख रही है। युवक ने यह कदम किस कारण उठाया फिलहाल पुलिस इसकी जांच में जुटी है।
दोपहर 12.16 बजे वाट्सएप स्टेटस पर लिखा लव यू दोस्तों, फिर लगाई फांसी