एडीजी उपेन्द्र जैन ने संभाला भोपाल आईजी का कार्यभार

भोपाल एडीजी/आईजी भोपाल संभाग आदर्श कटियार से शुक्रवार को नवागत एडीजी उपेंद्र जैन ने आईजी भोपाल संभाग का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर डीआईजी इरशाद वली, डीआईजी देहात डॉ. आशीष एवं एएसपी संजय साहू, एएसपी संदिश जैन, आरआई दीपक पाटिल उपस्थित थे।


Popular posts