हैं आपःशोध लंदन, एजेंसी। ब्रिटेन में एक नए अध्ययन के अनुसार जिन देशों में लोगों को हाथ धोने की आदत नहीं होती है, वेखुद ही कोरोना वायरस के संपर्क में आ जाते हैं। बर्मिघम विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने पाया हैकिटॉइलट करने के बाद चीन (77 प्रतिशत), जापान (70 प्रतिशत ), दक्षिण कोरिया (61 प्रतिशत) और नीदरलैंड (50 प्रतिशत) में बड़ी संख्या में लोगों को हाथ धोने की आदत नहीं है। इस लिस्ट में भारत 40 प्रतिशत के साथ 10वें स्थान पर है। बर्मिघम बिजनस स्कूल के प्रोफेसरगना पोगरेबनाने कहा, जिन देशों में लोगों को हाथ धोने की आदत नहीं है, उन लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित होने का अधिक खतरा है। उन्होंने कहा, इस बीमारी का इलाज या टीका नहीं होने के कारण मौजूदा महामारी इस संक्रमण का संभावित खतरा कम करने के उपायों को खोजने के लिए बाध्य करती है। पोगरेबना ने कहा, कोरोना वायरस से बचने के लिए कम से कम 20 सेकंड तक बार-बार साबुन से हाथ धोने की सलाह दी जा रही है। कुछसमय के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता व्यवहार को जल्दी से बदलना संभव है, लेकिन किसी विशेष देश में या दुनियाभर में हाथ धोने की संस्कृति को बदलना बहुत अधिक कठिन काम है। इस बीच दुनियाभर में कोरोना वायरस से 16,961 लोगों की मौत हो चुकी है। इस वायरस का मामला सबसे पहले चीन में सामने आया था और इसके बाद इसका प्रकोप 175 देशों में फैल गया और विश्व में इसके 386,350 मामले सामने आ चुके हैं।
हाथधोने की आदत नहीं है तो कोरोनावायरसकेनिशाने पर हैं आपःशोध