जानें इंडिया के अलग-अलग स्टेटस की दुल्हनों में क्या होता है खास?

जानें इंडिया के अलग-अलग स्टेटस की दुल्हनों में क्या होता है खास?


जैसे उसे इड्स के असली फैशन और स्टाइल को देखाना हो तो इंडिया से बेस्ट कोई दूसरी जगह हो ही नहीं सकती जहां पंजाबी से कश्मीरा लेकर मराठी, बंगाली, गुजराती और कुर्मायनी जैसे कई अलग- अलग तरह का कल्चर देखने को मिलते हैं और इसमें होने वाली शादियों है में दुल्हनों का एक अलग लुक। सूट, साड़ी और हैवी वर्क लाहगे के साथ वाला नथ, बिंदिया, लेयरिंग नेकलेस, कलीरे, पासा और मांगटीका सिर्फ रीति- सर्पोटिव रिवाज़ के लिए ही नहीं बल्कि स्टाइल के लिए भी कैरी किए जाते हैं। आज होता इंडिया के अलग-अलग जगहों के ब्राइडल लुक और इनमें शामिल की जाने के वाली चीजों के बारे में जानेंगे। जिन्हें आप अपनी शादी में बिंदास होकर ट्राय कलर भी कर सकती है। है. लेगर्स महाराष्ट्रीयन बाइड पूरे ज्यादातर महाराष्ट्रीयन ब्राइड्स शादी वाले दिन ग्रीन और येलो कलर के कहा आउटफिट्स पहनती हैं. Mundavalya, ऐसी जूलरी जिसे ब्राइड्स ही Dejharoor नहीं हम भी कैरी करते हैं। इसे माथे पर पहना जाता है। ग्रीन कलर के पेंडेट ग्लास बैंगल्स और Basra Moti, बहुत ही खास स्टोन वाली नथ पहनने चेन का रिवाज भी महाराष्ट्रीयन वेडिंग में है। में गुजराती ब्राइड मलयाली ज्यादातर गुजराती ब्राइड्स शादी वाले दिन बांधनी बॉर्डर की व्हाइट साठी और घारचोला पहनती हैं। लाल रंग की बांधनी साडी में एम्ब्रॉयडेड मोटिपस भी देखने को मिलते हैं। यहाँ हेयर एक्सेसरीज़ में भी दुलहने गोल्ठ पहनती हैं जो शीयर दुपट्टे में बहुत ही खूबसूरत लगता है। इसके अलावा बाजुबंद, नथ, रिंग और पायल में भी आप अलग-अलग तरह के वैराइटी देख सकते हैं। क्या होता है खास? रेड और व्हाइट डट्स बनाए जाते हैं जो लुक को यूनिक और खूबसूरत बनाते हैं। लाल बिंदी और पैरों में आलता लगाने का ट्रेंठ काफी पुराना और जरूरी माना जाता है। राजस्थानी ब्राइड राजस्थानी ब्राइड्स शादी वाले दिन रेड कलर के गोटा-पट्री लगी घाघराचुनी पहनती हैं। जूलरी में हैवी मांगटीका, नथनी, हाथफूल और बाजूबंद खास होते हैं। हैवी नेकलेस, कुंदन रिंग्स, आइवरी व्हाइट चूहा और गोल्डेन बैंगल्स भी ब्राइडल जूलरी का खास हिस्सा होते हैं। कुनी का फैत्रिक शीयर होता है जो ट्रेडिशनल लुक को मॉडर्न टच देता है। कुमायू बाइड कुमायू ब्राइड्स के लुक में नथ सबसे खास होता है जो काफी बड़ा और कई सारी वैराइटी में देखने को मिलता है। कुंदन, पर्ल, पोल्की और गोल्ड जैसे कई पैटर्नुस वाले ये नथ ब्राइट के लुक को कम्प्लीट करने के साथ ही उसे खूबसूरत बनाते हैं। कश्मीरा ब्राइड ट्रेडिशनल लहंगे के साथ कश्मीरो बाइड्स Kalpush भी कैरी करती है जो 3-4 फोल्ड वाला केप स्टाइल सर्पोटिव आउटफिट होता है। Kalpush के ऊपर एक व्हाइट कलर का कपड़ा होता है. Zoojh कई सारे लेगर्स में होता है। इन पूरे पीस को Tarang कहा जाता है। Dejharoor गोल्ड पेंडेट होता है जो गोल्ड चेन में होता है जो कश्मीरी जूलरी का खास हिस्सा होता है और इसे कानों में पहना जाता है।