AN इस मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई करने सेना पुलिस ही अधिकृत है। घायलों कोएमएच मेजावर्कशॉप के एआरजी सेक्शन में धमाका होने की खबर पाकर वरित अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सैन्य अधिकारियों ने तत्काल एक जीपबुलाई और 3 घायलों को मिसाट्री होस्पिटल (एमएच) भिजवा दिया। साथ ही लोकदेश संवाददाता जबलपुर खमरिया थाना पुलिस को घटना की खबर दे दी। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक बड़ीखबर सामने धर्मेश दीक्षित, सीएसपी रांझी आई है। यहां की जीसीएफ फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है। इस हादसे में एक आर्मी के जवान की जान जबलपुर जिले के खमरिया क्षेत्र स्थित 506 आर्मी चली गई।वहीं, वीनसुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। बेस वर्कशाप में शनिवार को दोपहर को यह हादसा इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों हुआ है। वर्कशॉप के एआरजी सेक्शन में चल रही का मिल्ट्री अस्पताल में इलाज चल रहा है। सुरक्षा ड्रिल के दौरान 130 एमएमचोपका रिकॉल सिलेंडर संस्थान 506 आर्मी बेस वर्कशॉप स्थित जीसीएफ गिरने से उसमें ब्लास्ट हो गया। नाइट्रोजन गैससे परे फैक्ट्री के गन रिपेवर सेक्शन में नाइट्रोजन गैस सिलेंडर की चपेट में आने से एक सैन्य जवान की सिलेंडर में ब्लास्ट होने से यह हादसा हुआ है। घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
जबलपर के आर्मी बेस वर्कशॉप में ब्लास्ट एक जवान शहीद और तीन अन्य घायल