ज्यादा कर वसूली अफसर को सीआर में दिलाएगी फायदा

ज्यादा कर वसूली अफसर को सीआर में दिलाएगी फायदाज्यादा कर वसूली अफसर को सीआर में दिलाएगी फायदा भोपालानगरीय निकायों में बेहतर काम करने वाले अफसरों के लिए अच्छी खबर है। निकायों के जे अफसर शत प्रतिशत वसूली करेंगे और बेहतर प्रदर्शन करेंगे वह उनकी सीआर में दर्ज किया जाएगा। नगरीय प्रशासन विभाग ने सभी निकायों के अधिकारियों को बेहतर काम करने पर दिए जाने वाले रिचार्ड को लेकर विस्तृत निर्देश जारी किए हैं। जिन नगरीय निकायों में करो कि शत-प्रतिशत वसूली की जाएगी उन नगरीय निकायों को स्पेशल सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। वहीं नगरीय निकायों के अंतर्गत करों की वसूली में किए गए प्रदर्शन को संबंधित अधिकारियों की सीआर में भी दर्ज किया जाएगा। इस तरह नगरीय प्रशासन विभागबेहतर कर वसूली करने वाले अधिकारियों को प्रेरित कर रहा है। नगरी प्रशासन विभागको उम्मीद है कि इस तरह के प्रयासों से कर वसूली में तेजी आएगी क्योंकि कोरोना के दौरान लॉकडाउन में कर वसूली के लिए किसी तरह के अनावश्यकबल प्रयोग नहीं किए जाने हैं इसलिए इसका ध्यान रखते हुए जो अफसर बेहतर वसूली कर पाएंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।