कोरोना से निपटने जल्द कोरोना से निपटने जल्द बनेगा स्टेट वॉर रूम

भोपाल। कोरोना संक्रमण रोकने और आम जनता की सुविधा के लिए स्टेट वॉर रूम बनाने की कर्रवाई शुरू हो गई है।यह राजधानी के गोविंदपुरा स्थित स्मार्ट सिटी दफार में खुलेगा। इसकावाट्स एप नबर ८९८९०१११८० होगा।लोग इस नंबर का उपयोग जानकारी देने के लिए कर सकते हैं। अपर मुख्य सचिव आईसीपी केसरी और नगरीय विकास प्रमुख सचिव संजय दुबे ने संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव के साथ तैयारियों को लेकर चर्चा की। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य स्तर पर सभी प्रकार की कार्रवाई में एकरूपता और तुरंत एशन के लिए स्टेट वॉर रूम स्मबनाया जा रहा है।


Popular posts