नई दिल्ली, एजेंसी। कोरोना के संक्रमण के बीच मौसम के बदले मिजाज ने लोगों की धड़कनें तेज कर दी हैं। उनको आशंका है कि कहीं कम तापमान के कारण कोराना संक्रमण बढ़न जाए। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि इस वायरस पर तापमान का खास असर नहीं है, इसलिए बारिश होने से इसके मामले बढ़ने का खतरा नहीं है। गौरतलब है कि विशेषजयह भी दावा कर रहे हैं कि लॉकडाउन में नियमों को ठीक से लोग पालन करते रहें और घरों में ही क्वारंटाइन रहें तो मामले नहीं बढ़ेंगे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. केके अग्रवाल ने कहा कि बारिश होने से नमी बढ़ेगी। यह नमी वायरस के लिए अनुकूल हो सकती है, लेकिन दिल्ली में समुदाय में संक्रमण नहीं देखा गया है, इसलिए बारिश से खास फर्क नहीं पड़ेगा। उनका आकलन है कि अब राजधानी दिल्ली में कोई नया मरीज सामने नहीं आना चाहिए। पहले से संदिग्ध मरीजों में ही किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आ सकती है। दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अजय लेखी ने कहा कि 28-30 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच भी वायरस का संक्रमण देखा जा रहा है। ऐसे में यहकहना गलत होता है कि मौसम का भीकोरोना वायरस पर प्रभाव पड़ता है।
कोरोना वायरस पर तापमान काखास असर नहीं, दिल्ली में अब घटेंगे मामले