बीजिंग, एजेंसी। जबकि 3,200 से अधिक लोगों कोरोना वायरस के कहर को की मौत हुई हैं। चीन ने कोरोना सबसे पहले झेलने वाले चीन ने वायरस से संक्रमित अपने 90 अब इसपर काबू पा लिया है। प्रतिशत से अधिक मरीजों को कोरोना वायरस की वजह से मरने अस्पतालों से छुट्टी दे दी है और वालों का आंकड़ा कम होता जा लगभग 4,300 रोगियों का अभी रहा है, लेकिन इसके बीच एक भी अस्पतालों में इलाज चल रहा चौकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। राज्य प्रसारक सीसीटीवी के है। इसके मुताबिक चीन के अनुसार, अस्पताल ने पुष्टि करते अस्पतालों से ठीक होकर घर जा हए कहा की कि न्यक्लिक एसिड चुके 3 से 10 प्रतिशत कोरोना परीक्षण के दौरान 147 मरीजों में वायरस के मरीज में फिर से से सिर्फ पांच मरीज फिर से पॉजिटिव पाए गए हैं। पॉजिटिव पाए गए हैं, जो कि वुहान में कोरोना के प्रकोप केवल तीन से पांच प्रतिशत के का मुकाबला कर रहे टोंगजी बीच हैं। अस्पताल के अध्यक्ष अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि वांग वेई ने कहा कि पॉजिटिव पाए उन्हें फिलहाल इस बात का कोई गए पांच रोगियों में से किसी में भी सबूत नहीं मिला है कि जिन कोई लक्षण नहीं था और न ही मरीजो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई उनका किसी संक्रमित से संपर्क हैं, वे संक्रामक हैं। था। वहीं दुनियाभर में फैल चुके बता दें कि पिछले साल कोरोना वायरस महामारी की दिसंबर में चीनसेकोरोना वायरस वजह से अब तक 24 हजार स की शुरूआत हुई थी। इस दौरान अधिक लोगों की मौत हुई है, वायरस की वजह से 81 हजार से जिसमें अकेले सिर्फ इटली में ही ज्यादा लोग संक्रमित हुए थे, 8200 से अधिक जानें गई हैं।
कोरोनाने फिर बढ़ाईचीन की चिंता, वुहान में ठीक होचुके 10 फीसदमरीज फिर से पॉजिटिव