अशोकनगर। कोरोना वायरस कलेक्टर,एसपी और सीएमएचओ के संक्रमण की रोकथाम के लिए जहां से अपडेट ले रहेहैं। सभी एहतियात कदम उठाये जारहेहैं, सांसद डॉ.केपी यादव ने कहा कि इसी उद्देश्य को लेकर सांसद डॉ.केपी संसद सत्र के दौरान केन्द्रीय स्वास्थ्य यादव द्वारा भी संसदीय क्षेत्र में लोगों कमेटी में भी गुना-संसदीय क्षेत्र में से आग्रह कर कहा गया है कि सभी के स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चर्चा की प्रयासों से इसकोरोनासंक्रमणसे हम जा चुकी है। तथा बताया कि जल्द मुक्त होंगे। सांसद केपी यादव ने डब्ल्यूएचओ ने भी माना है कि भाजपा मीडिया सेंटर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील के कहा कि कोरोना वायरससे बचावके लिए स्वास्थ्य सामग्री सेनेटाइजर बाद लोग जागरूक हुए हैं, इसी कारण लिए उनके शुभचिंतक परिवार द्वारा आदिसामग्री के लिए प्रदान की गई है। से अन्य देशों की तुलना में भारत कीमास्क तैयार कराये जा रहे हैं,संसदीय कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवायें स्थित बेहतर है। सांसद ने सभी से क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को मास्क सुचारु चलें तथा लोगों को जरूरी सावधानी बरतने और घरों से न वितरित किए जाएंगे। तथा बताया की सामान उपलब्ध होता रहे और कोई निकलने का आग्रह कर कहा कि इस संसदीय क्षेत्र की आठों किसी अभाव में भूखा नसोये इसका संक्रमण के दौर में लोगों को किसीविधानसभाओं में दो-दो लाख रुपये ध्यान दिया जा रहा है। सांसद ने कहा प्रकार की परेशानी न हो वह खुश रहें की राशिकोरोना वायरससे बचावके कि इस संबंध में वे प्रतिदिन स्वस्थ्य रहें यही कामना है।
कोरोनावायरसःप्रत्येकविधानसभाकेलिए सांसदने दिए दो-दोलाख,जरूरतमंदों को होंगे मास्कवितरित