लापरवाही: उज्जैन की जिस कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हुई

इंदौर (नप्र)। मध्य प्रदेश के इंदौर में यहां मंगलवार रात कोरोनावायरस का एकभी पॉजिटिव मरीज नहीं था, सिर्फ 24 घंटे के भीतर बुधवार को 10 मरीज सामने आने से हड़कंप मच गया है। इनमें से उज्जैन की महिला की इलाज के दौरान एमवाय अस्पताल में मौत हो गई। ये न सिर्फ इंदौर, बल्कि मध्य प्रदेश में भी कोरोना से पहली मौत है। दिन में महिला समेत 5 मरीज उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे, जो देर रात बढ़कर 10 हो गए। चौंकाने वाली बात ये है कि 5 नए मरीज उज्जैन की महिला के रिश्तेदार हैं। बुधवार शाम को ही कोरोना संदिग्ध 47 वर्षीय एक व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया। उन्हें शाम को ही इलाज के लिए उज्जैन से इंदौर लाया गया था।