लॉकडाउन में हाई हुई सब्जियों की कीमत

प्रदेश में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। सभी 52 जिलों में कप! जैसी स्थिति है। लोग अपने-अपने घरों कैद हैं। रोजमर्रा के चीजों को लिएकमसेकम बाहर निकल रहे जो भी घर से बाहर निकल रहा है, वह कम से कम एक सप्ताह सामान लेकर ही घर आ रहा है। इधर, लॉकडाउन के बीच सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं। दो दिनों में सब्जियों की कीमतों में 20-30 फीसदी तक का उछाल आ गया है। सप्लाई कम होने से थोक मंडी में भी महंगाई की मार पड़ी है। हालांकि सरकार लोगों से बार-बार कह रही है कि जब तक जरूरी ना हो से बाहर ना निकलें। बाजार में डिमांड और सप्लाई का गैप बढ़ता जा रहा है। इसी मौके की तलाश में बैठे मुनाफाखोर अब सब्जी मंडी में महंगाई की आग लगा रहे हैं। लॉकडाउन के दो दिन सब्जियों के दाम में 30 से 40 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है। लॉकडाउनसेपहले लॉकडाउन के बाद सब्जियों का भाव आलू 15 से 20 35 से 40 प्याज 20 से 25 35 से 40 टमाटर 15 से 25 30 से 45 बैंगन 08 से 10120 से 25 शिमला मिर्च 20 से 25 40 से 60