लोकदेश संवाददाता पेटलावद पेटलावद के अधिकारियों और समाजसेवियों एक बार फिर मानवता का परिचय देते हुए गुजरात से पैदल आ रहे आदिवासी मजदूरों के लिए भोजन और गंतव्य तक पहुंचाने में सहयोग प्रदान किया। मजदूरछोटेबच्चों और महिलाओं के साथ बिना किसी सुविधा के पैदल चल रहे है। जिसमें बच्चों की हालत काफी खराब। पेटलावद एसडीएम एमएल मालवीय और गौतम ग्रुप के सहयोग से इन मजदूरों को भोजन और वाहन सुविधा उपलब्ध करवाई गई। लॉकडाउन के तीसरे दिन भी गुजरात से पैदल मजदूरों का आने का दौर लगातार जारी है। मजदूर 500 से 600 किमी की दूरी पैदल तय कर अपने गंतव्य तक पहुंच रहे है। किंतु रास्ते में उन्हें किसी प्रकार की कोई सुविधा या खाने पीने के साधन नहीं मिल पा रहे है। जिस कारण से वेकाफी परेशानी का सामना कर रहे है। इस स्थिति को देखते हुए पेटलावद नगर के कुछ समाजसेवी आगे आए और उन मजदूरों की मदद के लिए अपने स्तर से कुछ प्रवास किए। जिसमें गौतम ग्रुप द्वारा अन्य लोगों के सहयोग से ग्रामीण आदिवासी मजदूरों के लिए खाने के लिए सेव परमल की व्यवस्था की गई और उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिएवाहन की व्यवस्था की गई।