. भोपाल (निप्र)। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एके मित्तल ने आदेश दिए हैं कि मध्य प्रदेश के सभी न्यायालय 14 अप्रैल तक बंद रहेंगे कोरोना वायरसको लेकर 21 दिनका जो जनता कफ्यूलगाया गया है उसको देखते हुए मुख्य न्यायाधीश ने यह निर्णय क्या। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने भी कोरोना वायरसकेसंक्रमण को देखते हुए जेल में बंद कैदियों को संक्रमणसे बचाने के लिए जिन कैदियों की 7 साल से कम की सजा है। उन्हें पैरोल में छोड़ने के निर्देश जारी किए थे इसके साथ ही बहत जरूरत नहीं होने पर नियमित सनवाई के संबंध में आवश्यक निर्णय लेने के निर्देश दिए गए थे
मध्यप्रदेश में 14 अप्रैल तक . सभीन्यायालयबंद