महाराष्ट्र समाज __समाज के सदस्यों ने सोशल मीडिया पर एकत्रित होकर दी एक दूसरे को दी बधाई अशोकनगर। आज का दिन हिंदू पंचांग के नववर्ष का प्रारम्भ होता है। मान्यता अनुसार आज ही के दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि का निर्माण किया था । आज के दिन को ही नव वर्ष, नवसंवत्सर भी कहा जाता है । ब्रह्माजी ने सृष्टि का निर्माण कर जल, वायु, अग्नि, धरती, आकाश जैसे पंच तत्व निर्माण कर पृथ्वी को सुशोभित किया । भारत के महान गणितज्ञ भास्कराचार्य ने खगोल विज्ञान शास्त्र में सूर्योदय से सूर्यास्त तक के गणना में नवसंवत्सर के दिन को खगोल विज्ञान शास्त्र अंतर्गत महत्वपूर्ण माना है। है। किसान अपनी बोई हुई फसलों संक्रमण के चलते देश में लगा पड़वा का पर्व सभी लोग एकत्रित नाआज के दिन से ही पेड़ पौधे को काटकर अपनी आय बढ़ा कर कफ्यू एवं लॉक डाउन के चलते होकर अपने अपने निवास स्थान पर अपनी पुरानी पत्तियां छोड़कर नए अपने परिवार और देश के लिए अन्न महाराष्ट समाज के अध्यक्ष श्री प्रमेंद्र ही गुड़ी को सज्जित करेंगे । समाज पत्तों से सुशोभित होते हैं। किसान प्रदान करता है। नव संवत्सर का तायडे, सचिव श्री योगेंद्र जाधव और की गुड़ी खेर साहब के बगीचे में पूजा अपने रबी की फसलों की कटाई कर दिन किसानों के लिए खुशी का दिन समाज के सभी कार्यकारिणी सदस्य पाठ एवं धूप दीप जलाकर गुड़ी कीपुनः नवीन बोनी के लिए तैयार होता होता है। इस वर्ष देश में कोरॉना ने तय किया कि इस नववर्ष गुड़ी स्थापना की गई।
महाराष्ट्र समाज ने मनाया गुड़ी पड़वा का पर्व