नौजवान ओर सामाजिक संगठन ___ भोपाल(निप्र)। कोरोना वायरस के कहर के बीचजहां गरीब तबके के लोगों को 2 जून की रोटी जुटाने के लिए लोगों की मदद की दरकार है, वही कई नौजवान और सामाजिक संगठन ऐसे गरीबों को राशन और खाना बांट कर उनकी परेशानियो को कम करने का पूरी कोशिश कर रहे हैं। पुराने शहर के मुदस्सर अहमद भी इस मुश्किल वक्त में अपने दोस्तों के साथ ऐसे परिवारो की भरपूर मदद कर रहे हैं। पेशे से कांट्रेक्टर मुदस्सर अहमद और उनके दोस्त रिजवान पुराने शहर में रहने वाले दिहाड़ी मजदूरों की बस्ती में जाकर राशन के पैकेट वितरित कर रहे है, इसके साथ ही इसयवाओं की टीम द्राराखाना तैयार कर उसके पैकेट भी सड़क किनारे बैठे गरीब और बेसहारा लोगो को बांटे जा रहे हैं। इसके साथ ही राजधानी में अनेक समाजसेवियों द्वारा ऑटो में खाने के पैकेट भरकर राजधानी की सड़कों पर घमते हए फुटपाथो पर रहरहेगरीब बेसहारा और अस्पतालों में मरीजों के साथ आने वाले लोगों को बांटे जा रहे हैं।
मुसीबत की घडी में गरीब परिवारों का सहारा बन रहे नौजवान ओर सामाजिक संगठन