पूरानी रंजिश को लेकर दो परिवारो मे मारपीट, धारदार हथियार से किया हमला
मारपीट, धारदार हथियार से किया हमला . भोपाल(निप्र)। राजधानी के टीला जमालपुरा नगर सुलभ कांप्लेक्स के पास रहता है, वहीं पास में निकालकर उस पर हमला कर दिया जिससे वह घायल मित्तल थाना इलाके में पुरानी रंजिश को लेकर दो परिवारों के रिजवान और जावेद भी रहते हैं। बताया गया है, कि हो गया। जमील को पिटता देख उसका रिश्तेदार कोरोना बीच धारदार हथियार से मारपीट किए जाने का मामला दोनों के बीच किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश चल तोफीक अपने घर से धारदार हथियार लेकर आ गया। हुए सामने आया है। घटना में दोनों परिवार के चार लोगों को रही है। बीती दोपहर जमील अपने घर के पास खड़ा था, इसके बाद जमील और तौफीक ने रिजवान और जावेद वायरसकेसंक्रमण चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनों और से शिकायत मिलने इसी दौरान दोनों आरोपी वहां पहुंचे और उन्होंने जमीन पर हमला कर जमकर मारपीट कर दी। घटना में चारों जिन पर एक दसरे के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की को देखकर गाली गलौज करना शुरू कर दी। जमील ने को चोटें आई है। इसके बाद दोनों पक्षों के थाने पहुंचन किए कार्रवाई शरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के जब इसका विरोध किया तो आरापी ने दोस्त के साथ पर पुलिस ने उनकी शिकायत पर एक दूसरे के खिलाफ मुताबिक फरियादी जमील खान पिता जुम्मा खाँ इंदिरा जमकर मारपीट करते हुए अपने पास रखा चाकू मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।