प्रयोग किया जा सकेगा। फसल कटाईको दृष्टिगत रखते हए कृषि यंत्र पार्ट्स दुकानें खुलेंगी

अशोकनगर  कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. मंजूशर्मा द्वारा जारी आदेश अनुसार जिले में गेहूँ फसल कटाई को दृष्टिगत रखते हुए हार्वेस्टर, भूसा मशीन एवं ट्रेक्टर के रिपेयरिंग से संबंधित पार्ट्स की दुकानों को दो दिन बुधवार और रविवार को प्रात-06 बजे से प्रात09 बजे तकखोलने की छूट प्रदान की गई है। इस अनुमति के दौरान समस्त दुकान संचालक इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे कि दुकान पर भीडइकट्ठा न हो एवं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क एवं सेनेटाईजर का उपयोग भी किया जाए।


Popular posts