पुलिस अधिकारियों ने टीम के साथ मिलकर खाद्य सामग्री का किा वितरण

। गरीबों व जरूरतमंदों इन थाना इलाकों में वितरित की गई सामग्री की मदद के लिए पिपलानी, गांधीनगर, मिसरोद, सुखीसेवनिया, चूनाभट्टी, गुनगा, बैरागढ़मोहल्ली तक पहच रहा कटारा हिल्स, कमलानगर, गोविंदपुरा, बैरसिया, ईंटखेड़ी, गौतम है पुलिस टीमें बागसेवनिया, मिसरोद, टीटीनगर,खजूरी सड़क एवं थाना बिलखिरिया थाना क्षेत्र की गरीब, झुग्गी बस्ती, फुटपाथ, कॉलोनियों, गांव, रोड पर लोकदेश संवाददाता भोपाल जाते लोगों को व अन्य जगहों पर गरीबों, असहाय वजरूरतमंदों को खाने कोरोनावावरस की रोकथाम के लिए पीने के पैकेट, सब्जी, फल, दूध, किराना, राशन व अन्य जरूरी सामग्री हुए लॉक डाउन के कारण गरीब, वितरित कर मानवता की मिसाल कर आमजन के बीच सकारात्मक संदेश मजदूरों वबेसहाय लोगों को भोजन दिया गया। व अन्य खाद्य सामग्री की कमी के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में रोड किनारे/फुटपाथ पर रहने वाले वृष्द, असहाय लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसीलिए ऐसे विकट वैश्विक संकट की घड़ी में भोपाल पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कानून व सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी के साथ-साथ मानवीयता का परिचय दिया है।


Popular posts