वित्तीय सहायता पैकेज पर बोले- पहली बार इस सरकार ने सही कदम उठाया है

नई दिल्ली (एजेंसी)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार की तारीफ की है। 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान देश के गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार की आरे से वित्तीय सहायता पैकेज की घोषणा से राहुल गांधी काफी खुश हैं। उन्होंने कहा है कि पहली बार इस सरकार ने सही कदम उठाया है। ___पीएम के मुरीद हुए चिदंबरम, बोलेमोदी कमांडर और देश की जनता पैदल सेना-कोरोना वायरस की नब्ज को पहचानते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे जंग के लिए तैयारियां काफी पहले शुरू कर दी थीं और साथ ही लोगों को सतर्क करना शुरू कर दिया था। वहीं पीएम मोदी की तैयारियों की विपक्ष भी तारीफ कर रहा है। पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने लॉकडाउन को देशहित में बताते हुए पीएम मोदी की तारीफ की औ उनको कमांडर और देश की जनता को पैदल सैनिक बताया है। खिलाफ जंग में अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य को लेकर सुझाव भी दिए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिनों के बंद का समर्थन करते हुए गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि न्यूनतम आय गारंटी योजना यानी (न्याय) लागू करके आजीविका के संकट सामना कर रहे मजदूरों एवं गरीबों के खातों में आर्थिक मदद भेजी जाए और किसानों एवं छोटे कारोबारियों राहत देने के लिए कदम उठाए जाएं। प्रधानमंत्री को लिखकर सोनिया ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी कोरोना वायरस के कारण पैदा हुए इस संकट से निपटने के लिए पूरी तरहसे सरकार के साथ खड़ी है।


Popular posts