लॉकडाउन का फायदा उठा रहे ऑनलाइन सेलर, डिस्काउंट दिखाकर दो गुना तक महंगी बेच रहे सब्जियां; आलू-प्याज की कीमतों में 20 रुपए तक अंतर

लॉकडाउन का असर अब सब्जियों की कीमतों पर साफ दिख रहा है। सब्जियों की लॉकडाउन (25 मार्च) से पहले और मौजूदा कीमतों में दोगुना से भी ज्यादा का अंतर आ चुका है। ऑनलाइन सेलर तो सब्जियों को खुदरा बाजार की तुलना में दो गुना तक महंगी बेच रहे हैं। ऑनलाइन ग्रॉसरी बेचने वाली वेबसाइट सब्जियों की कीमतों पर डिस्काउंट देकर मूल कीमत से भी ज्यादा पैसे मांग रही हैं। ऐसे में हम ऑनलाइन और ऑफलाइन बाजार की कीमतों में तुलना करके बता रहे हैं कि कहां पर सब्जियां सबसे सस्ती और महंगी बिक रही हैं।


इस वेबसाइट पर सबसे ज्यादा सब्जियों की वैराइटी मौजूद है। यहां आलू, प्याज, शिमला मिर्च, गाजर और खीरा मिल रहा है। हालांकि, टमाटर, हरी मिर्च और धनिया के साथ दूसरी सब्जियां मौजूद नहीं है। बिग बास्केट ने आलू और प्याज दोनों को 48.75 रुपए के साथ लिस्टेड किया है। वहीं, इसे 39 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेच रही है। यानी वो ग्राहकों को 20% का डिस्काउंट दे रही है। हालांकि, अन्य वेबसाइट और बाजार इनकी कीमत 19 रुपए तक ज्यादा है।


ग्रोफर्स : यहां पर सब्जियों के नाम पर सिर्फ आलू और प्याज ही मौजूद है। लॉकडाउन के चलते दूसरी सब्जियां ग्रोफर्स नहीं बेच पा रही है। उसने प्याज को 43 रुपए में लिस्टेड किया है, जबकि इसकी सेलिंग प्राइस 33 रुपए है। यानी ग्राहकों को 23% का डिस्काउंट दे रही है। दूसरी तरफ, आलू को 42 रुपए में लिस्टेड किया है। वहीं, इसकी सेलिंग प्राइस 32 रुपए है। यानी इस पर भी 23% का डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, ऑफर के बावजूद आलू और प्याज खुदरा बाजार से महंगे हैं।


रिलायंस स्मार्ट : दूसरी वेबसाइट की तरह रिलायंस स्मार्ट पर भी आलू और प्याज को अलग-अलग बेचा जा रहा है। अन्य सब्जियां यहां पर कोम्बो में मौजूद है। यहां आलू की कीमत 33 रुपए और प्याज की कीमत 30 रुपए प्रति किलो है। वहीं, आलू+प्याज+टमाटर (सभी 1-1 किलो) की कोम्बो 90 रुपए में मिल रहा है। यानी सभी आइटम की कीमत लगभग 30 रुपए प्रति किलो के हिसाब से है। दूसरी तरफ, सीजनेबल सब्जियों के कोम्बो की कीमत 140 रुपए है, जिसमें 4 किलो सब्जियों मिलेंगी। बिग बास्केट और ग्रोफर्स की तुलना में यहां सब्जियों के दाम कम हैं।


अमेजन पैंट्री : ऑनलाइन सब्जियां बेचने वाली अमेजन अभी कोई सब्जी नहीं बेच रही है। लॉकडाउन की वजह से कंपनी सिर्फ डेली इस्तेमाल होने वाल प्रोडक्ट जैसे आटा, दाल, चाव, तेल, नमक, साबुन, सर्फ, बिस्किट जैसे प्रोडक्ट ही सेल कर रही है।


दिल्ली में कीमतें : देश की राजधानी दिल्ली में भी सब्जियों के दाम लॉकडाउन के बाद बढ़े हैं। 25 मार्च के बाद से सब्जियों की कीमतें धीरे-धीरे दो गुना तक बढ़ गई हैं। अभी दिल्ली में आलू की कीमत 30 से 35 रुपए किलो तक है, वहीं प्याज की कीमत 20-25 रुपए किलो तक है। टमाटर की कीमत करीब 35 रुपए किलो, मिर्च 25 रुपए किलो और गोभी 20 से 25 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है।


भोपाल में कीमतें : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी सब्जियों की कीमतें बढ़ी हैं। हालांकि, ऑनलाइन ग्रॉसरी स्टोर और दिल्ली की तुलना में यहां कीमतें कम हैं। यहां आलू 20 रुपए, प्याज 20 रुपए, टमाटर 35 रुपए और हरी मिर्च 40 रुपए प्रति किलो तक बिक रही है। ये कीमतें ठेलों पर बिकने वाली सब्जियों की है।


Popular posts