भोपाल लॉकडाउन फेज-2 के दूसरे दिन मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार हो गई। गुरुवार सुबह 114 मामले सामने आए। ये सभी इंदौर के हैं। इसके बाद जारी बुलेटिन में अन्य राज्यों के 11 सैंपल भी जोड़े गए। इससे इंदौर में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 707 हो चुकी है। इसके साथ राज्य में 1,164 कोरोना संक्रमित हो गए हैं। अब तक 55 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत की बात यह है कि कुल 45 कोरोना के मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं। इंदौर में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। रात 63 और 95 साल की दो महिला मरीजों ने दम भी तोड़ा है। वहीं, राजेंद्र नगर क्वारेंटाइन सेंटर से भागे युवकों की तलाश में पुलिस ने शहर समेत सीमावर्ती जिलों में मुनादी करवाई है। छह दिन पहले कोरोना से जान गंवाने वाले डॉ. शत्रुघ्न पंजवानी की मां ज्ञानीदेवी की भी देर रात मौत हो गई। ज्ञानीदेवी की सैंपल रिपोर्ट अभी नहीं आई है। वहीं मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 1,164 पहुंच गया है। इंदौर 707, भोपाल 196, उज्जैन 30, खरगोन 39, मुरैना 14, बड़वानी 22, होशंगाबाद 16, विदिशा 13, जबलपुर 13, देवास 17, शाजापुर 7, ग्वालियर 6, खंडवा 33, छिंदवाड़ा 4, रायसेन में 8 , आगर मालवा 3, श्योपुर 3, मंदसौर 7, सतना2, शिवपुरी 2, धार 6, शाजापुर 5, टीकमगढ़, बैतूल, __ सागर, रतलाम और अलीराजपुर में ___एक-एक संक्रमित मिला।
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार